हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के सहयोग से पुलिस लाइन रोशनाबाद में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के योगिक साइंस के छात्र सिद्धार्थ पांडे,सौरभ शर्मा,विख्यात राजपूत,कार्तिक श्रीवास्तव व इशांत शर्मा ने पुलिसकर्मियों को योग आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य के लिए टिप्स दिए। एसएसपी अजय सिंह की पहल पर आयोजित किए गए योग शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। योग शिविर के दौरान विवि के छात्रों ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इससे शरीर के साथ-साथ मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर पुलिस कर्मी जिस तनाव और भागदौड़ की जिंदगी जीते हैं,उसमें योग बहुत ही लाभदायक एवं महत्वपूर्ण है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को दिनभर बेहद भागदौड़ करनी होती है,जिससे उन्हें अकसर तनाव का सामना भी करना पड़ता है। तनाव को दूर करने के लिए योग सबसे बेहतर उपाय है। पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य बेहतर हो, इसके लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा चारों छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते सम्मानित किया गया। योग शिविर में एसपी क्राइम व ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर,सीओ लक्सर मनोज कुमार,सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी,सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान,एएसपी निहारिका तोमर,आरआई जितेंद्र जोशी सहित कई अधिकारी,कर्मचारी शामिल रहे।
फोटो नं.2-कुर्की नोटिस चस्पा करते पुलिस अधिकारी
भर्ती घोटाले में फरार चल रहे आरोपियों के घरों पर पुलिस ने चस्पा किए कुर्की नोटिस
हरिद्वार। लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसने के एसएसपी के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने सहारनपुर पहुंचकर आरोपियों के गांव में मुनादी कराकर उनके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों द्वारा न्यायालय से जारी वारंट की अवेहलना करने पर जगजीतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर के एक पुलिस टीम भर्ती घोटाले में फरार चल रहे अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर व भूषण पुत्र बृजपाल निवासी अंबेहटा चांद थाना बड़गांव, सहारनपुर यूपी के गांव पहुंचकर मुनादी कराकर उनके घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं तो कोर्ट की अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती परीक्षा घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह के दिशा निर्देशन मेंएसआईटी का गठन किया गया था। एसपी क्राईम रेखा यादव के नेतृत्व में जांच पड़ताल में जुटी एसआईटी भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी,उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी सहित दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
2023-06-09