क्राइम न्यूज़: भर्ती घोटाले में फरार चल रहे आरोपियों के घरों पर पुलिस ने चस्पा किए कुर्की नोटिस

Listen to this article

हरिद्वार। लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसने के एसएसपी के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने सहारनपुर पहुंचकर आरोपियों के गांव में मुनादी कराकर उनके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों द्वारा न्यायालय से जारी वारंट की अवेहलना करने पर जगजीतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर के एक पुलिस टीम भर्ती घोटाले में फरार चल रहे अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर व भूषण पुत्र बृजपाल निवासी अंबेहटा चांद थाना बड़गांव, सहारनपुर यूपी के गांव पहुंचकर मुनादी कराकर उनके घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं तो कोर्ट की अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती परीक्षा घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह के दिशा निर्देशन मेंएसआईटी का गठन किया गया था। एसपी क्राईम रेखा यादव के नेतृत्व में जांच पड़ताल में जुटी एसआईटी भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी,उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी सहित दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।