सिडकुल में मकान बनवा रहे व्यक्ति को बागपत के एक युवक ने धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। आरोप है कि वहां काम कर रहे मजदूरों को भी गाली-गलौज करते हुए भगा दिया गया। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि रोहिणी एन्क्लेव गीतांशी पोलीकेम, सलेमपुर-2 निवासी नरेश मित्तल ने शिकायत देते हुए बताया कि वह रोहिणी एन्क्लेव में मकान बनवा रहे हैं। नरेश मित्तल के प्लाट के बराबर में ही अनिल मल्होत्रा का भी प्लाट है जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। दोनों प्लाटों में उनके ही मजदूर व मिस्त्री ही काम कर रहे हैं। आरोप है कि 15 सितंबर की शाम को पांच बजे वह प्लाट पर काम करवा रहा था। मूलरूप से बागपत के गांव टीकरी हाल निवासी शिवम विहार का रहने वाला लोकेंद्र राठी व होती लाल निवासी रोहणी एंक्लेव अपोजिट गीतांशी पोली के पास सलेमपुर-2 स्थाई निवासी फ्लैट नंबर 18 पाकेट संख्या 14 सेक्टर 20, रोहणी थाना बेगमपुर दिल्ली 86 व दो अन्य व्यक्ति पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। नरेश का कहना है कि जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। लोकेंद्र राठी ने धमकी दी कि वह सात साल तिहाड़ जेल में रह चुका है और उसे जान से मारकर फिर चला जाएगा। प्लाट में खड़े पिलर व दीवार को भी तोड़ दिया गया। नरेश का कहना है कि यदि प्लाट में काम करवाना है तो दो लाख रुपये देने होंगे। एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
2021-09-17