40वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में एक माह की ट्रेनिंग के बाद चीता सवार पुलिसकर्मियों को विदाई दी गई। आज से चीता सवार पुलिसकर्मी नए कलेवर में अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी संभाल लेंगे। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चीता सवार पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की शुरुआत पूरे प्रदेश में हुई थी। हरिद्वार में पीएसी कैंपस एटीसी में जिले के 60 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। एक माह तक चली ट्रेनिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कई विधाओं में प्रशिक्षित किया गया। मंगलवार को ट्रेनिंग के समापन के दौरान उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने चीता पुलिस की भूमिका से लेकर उनकी कार्यशैली को लेकर जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी जितेंद्र सिंह और द्वितीय स्थान पर रहे आरक्षी सतेंद्र पाल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सीओ प्रशिक्षण मोहन लाल ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने बताया कि चीता पुलिस को मौजूदा समय के लिहाज से प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में 59 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक संजय चौहान, भावना कैंथोला, संदीप नेगी, उप निरीक्षक राजेन्द्र लखेरा, मनोज नेगी, गुरप्रीत कौर, निशांत कुमार, जगमोहन सिंह, एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
2021-10-12