पीआरडी में तैनात गीता राजपूत को कोरोना काल में दिन-रात राजकीय सेवा के साथ साथ सामाजिक सेवाओं में बेहतरीन योगदान के लिए कोराना वाॅरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में एक दैनिक समाचार पत्र की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गीता राजपूत को कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया है। गीता राजपूत जो कि पीआरडी में तैनात है और वर्तमान में सूचना विभाग में कार्यरत है। सूचना विभाग में लगातार अनवरत सेवा के लिए गीता राजपूत अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए जानी जाती हैं,तय समय से भी अधिक समय तक कार्यो में तल्लीन रहने वाली गीता के के कार्यों की लगातार सराहना करते हैं। यह सम्मान उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर दिया गया है। सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर एवं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ,सतपाल ब्रह्मचारी, कुलपति सुनील जोशी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
2021-10-24