उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। अगामी विस चुनाव में बूथ स्तरीय कार्यकत्र्ताओं को चुनाव प्रबधंन में भागीदारी और स्वामित्व देते हुए मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के जरिये एक विशेष अभियान की शुरूआत की है। मंगलवार को इस सम्बन्ध में प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर अमन गर्ग ने कहा कि सरकार बनने के बाद बूथ स्तर पर होने वाले विकास कार्यक्रमों की निगरानी का महत्वपूर्ण काम भी बूथ स्तरीय कार्यकत्र्ता करेंगे,ताकि सरकार में होने वाले विकास कार्यो का फायदा राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों तक समान रूप से पहुच सके। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए आज से विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर टेªनर बनाने के लिए 9 और 10अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षित कार्यकत्र्ताओं के नेतृत्व में 27अक्टूबर से विभिन्न विस क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए प्रत्येक लोकसभा में एक संयोजक की नियुक्ति भी की गई है। जिनमें टिहरी से जोत सिंह बिष्ट,पौड़ी लोस क्षेत्र से मनीष खण्डूडी,अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में ललित फसर्वाण,नैनीताल संसदीय क्षेत्र में हरीश कुमार सिंह को जिम्म्ेदारी दी गई है। जिला मीडिया कॉर्डिनेटर ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का संयोजक विधायक काजी निजामुद्दीन को बनाया गया है। अमन ने बताया कि आज से शुरू होने वाले मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मुरली मनोहर, पार्षद राजीव भार्गव, अशोक शर्मा वरुण, वरुण बालियान, नितिन तेश्वर, धर्मपाल, शहाबुद्दीन अंसारी, दीपक जखमोला, उत्कर्ष वालिया, देवाशीष भट्टाचार्य मौजूद रहे।
2021-10-26