अगामी त्यौेहारी सीजन के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दो नवंबर यानी धनतेरस से प्रभावी होने वाला यातायात प्लान दीपावली तक लागू रहेगा। एसपी यातायात पीके राय ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय ने बताया कि त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ उमड़ेगी। रविवार को यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने बाजारों का निरीक्षण करने के बाद पार्किंग और डायवर्जन प्लान लागू किया है। यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए प्लान के अनुसार सेक्टर दो और भगत सिंह चौक की तरफ से आने वाले चैपहिया वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज अस्थाई पार्किंग में पार्क किया जाएंगे। इस पार्किंग के भर जाने पर सेंटमेरी स्कूल में अस्थाई पार्किंग में वाहन पार्क करवाये जायेंगे। आर्यनगर चौक से ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडरपास की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दुर्गा चौक की तरफ से आने वाले चैपहिया वाहनों की पार्किंग रेल चौकी भाईचारा होटल के पास सचिन प्राइवेट पार्किंग में होगी। भीड़ अधिक होने पर दुर्गा चौक से वाहनों को डायवर्ट कर ऊंचापुल ज्वालापुर अंडरपास में पार्क किया जाएगा। जटवाडा पुल से वाल्मीकि चौक ज्वालापुर आने वाले वाहनों को नहर पटरी की अस्थाई पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। ज्वालापुर फाटक से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के मध्य सड़क के बाईं तरफ दोपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे। रेल चौकी से कटहरा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं भीड़ बढ़ने पर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वाल्मीकि चौक ज्वालापुर से सर्राफा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय ने शहरवासियों से अपील की है कि वह त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
2021-10-31