आबकारी विभाग के जवानों को मिला सेल्फ-डिफेंस प्रशिक्षण, बढ़ा मनोबल

Listen to this article

नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल): टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में उत्तराखंड आबकारी विभाग के 14 सब-इंस्पेक्टरों और 89 कांस्टेबलों को आत्म-सुरक्षा (सेल्फ-डिफेंस) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मशहूर सेल्फ-डिफेंस कोच और मार्शल आर्ट गेम वूशु की नेशनल कोच, आरती सैनी ने दिया।

​यह प्रशिक्षण जवानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैदान में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य इन जवानों में आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाना है।

आत्म-सुरक्षा और योग का महत्व

​आरती सैनी, जो हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित मिस्सरपुर गांव की रहने वाली हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दे चुकी हैं, ने जवानों को आत्म-सुरक्षा के गुर सिखाए। उनके साथ योगाचार्य ईशा सैनी ने भी प्रशिक्षुओं को योग कराया। प्रशिक्षण के बाद जवानों में काफी उत्साह देखा गया। प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर अमित नेगी और कांस्टेबल रचिता पांडे ने बताया कि इस प्रशिक्षण और योग से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने आत्म-सुरक्षा के कई नए टिप्स सीखे हैं और योग से आध्यात्मिक और मानसिक शांति मिली है।

अधिकारियों ने सराहा

​पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नरेंद्र नगर के निदेशक, डीआईजी ददन पाल ने बताया कि इस समय पीटीसी में डीएसपी, जेल सुपरिटेंडेंट और आबकारी विभाग के अधिकारी-जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के जवानों को अक्सर खतरों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण उनके काम में बेहद मददगार साबित होगा। उन्होंने आरती सैनी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रशिक्षण से जवानों में आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई है।