उत्तराखंड: 9 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Listen to this article

​देहरादून पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपये की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक, शैलेश कुमार यादव, पहले भी दो बार इसी तरह के अपराधों में जेल जा चुका है।

​पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़ी जिलों से नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप देहरादून लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर, रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने आईटी पार्क के पास एक स्विफ्ट कार (UK-07-BM-6155) को रोका। तलाशी के दौरान, कार में सवार शैलेश कुमार यादव और दीपक बहादुर ऐड़ी से बड़ी मात्रा में चरस और भारतीय व नेपाली मुद्रा बरामद हुई।

​पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चरस रुद्रप्रयाग के एक व्यक्ति से कम दाम में खरीदी थी और इसे देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

  • शैलेश कुमार यादव (निवासी जैन प्लॉट, अधोईवाला, देहरादून)
  • दीपक बहादुर ऐड़ी (निवासी सोते, नेपाल, वर्तमान में जैन प्लॉट, देहरादून)

बरामदगी:

  • ​4 किलो 215 ग्राम चरस (अनुमानित मूल्य 9 लाख रुपये)
  • ​भारतीय और नेपाली मुद्रा
  • ​एक स्विफ्ट कार (UK-07-BM-6155)