देहरादून: हरिद्वार में पुलिस को गोली मारने वाला कुख्यात बदमाश लक्ष्मण चौक में ढेर

Listen to this article

देहरादून: हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के एक दारोगा को गोली मारकर फरार हुआ कुख्यात बदमाश देहरादून में ढेर हो गया। शनिवार देर रात देहरादून के लक्ष्मण चौक इलाके में पुलिस ने बदमाश को एक घर में घेर लिया। खुद को फंसा देखकर उसने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

देहरादून, हरिद्वार और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिद्वार में पुलिस पर फायरिंग करने वाला बदमाश लक्ष्मण चौक में एक घर के अंदर छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया।

बदमाश ने जब देखा कि उसके पास भागने का कोई रास्ता नहीं है, तो उसने खुद को खत्म करने का फैसला किया और अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।