लक्सर, हरिद्वार: लक्सर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ₹5000 का इनामी बदमाश है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 5 बाइकें भी बरामद की हैं।
पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त को सौरभ नामक व्यक्ति ने लक्सर कोतवाली में अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
जांच के दौरान, पुलिस टीम को ग्राम अकबरपुर ऊद जाने वाली सड़क पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अंकित (23) और प्रणव (22) निवासी धनोरी, थाना कलियर, हरिद्वार बताए।
प्रणव, जो पहले से ही कई चोरी की वारदातों में शामिल रहा है, थाना भगवानपुर में डकैती के एक मामले में ₹5000 का इनामी वांछित भी है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
2025-08-08











